गंगापार, जून 16 -- विद्युत पोल में लगे अर्थिंग तार में करंट उतरने से दो गाय चपेट में आ गईं जिसमें एक की मौत हो गई तथा एक घायल हो गयी। घटना सोमवार सुबह लगभग सात बजे भलुहा गांव में हुई। लोगों के अनुसार बारिश के मौसम में विद्युत पोल में करंट उतरने से आएं दिन घटनाएं घट रहीं है, जिसका उदाहरण सोमवार को भलुहा निवासी शिव प्रसाद हरिजन की दो गायों में से एक की मौत हो गई। भुक्तभोगी के अनुसार घर के पास में गाए बंधी हुई थीं, उसी के बगल विद्युत पोल लगा है जिसके स्टे तथा अर्थिंग तार में सोमवार को करंट उतर आया, जिसकी चपेट में दोंनों गायें आ गयीं जहां एक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...