हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- ज्वालापुर क्षेत्र में बुधवार सुबह सवेरे एक विद्युत पोल में आग लगने से आसपास अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे पड़ा कूड़ा किसी ने जला दिया था। इसकी लपटें पोल में लगे विद्युत मीटर तक पहुंच गईं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पोल पर लगे बिजली के मीटर व तार जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, अन्यथा आसपास के मकानों तक आग फैल सकती थी। आग लगने के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त मीटर और तारों को बदलने का कार्य किया और दोपहर बाद लोगों के...