प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 12 -- पट्टी। कोतवाली के गेट के सामने लगे विद्युत पोल पर लगाए गए केबल बॉक्स में अचानक आग लग गई। आग और चिंगारी देखकर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों की सूचना पर विद्युत सप्लाई काटी गई। लेकिन तब तक विद्युत की चपेट में आकर केबल जलकर राख हो गया था। सूचना पर पहुंचे विद्युत कर्मियों ने जले हुए विद्युत बोर्ड को दुरुस्त कर दिया। तब जाकर दो घंटे बाद तहसील इलाके की विद्युत आपूर्ति चालू हुई जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...