बाराबंकी, जनवरी 23 -- सिरौलीगौसपुर। थाना व कस्बा बदोसरांय मे अंकित गुप्ता की दुकान के सामने ट्रक की टक्कर से 11 केवी लाइन के दो विद्युत पोल गिर पड़े। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया। शुक्रवार की सुबह लगभग 10 एक ट्रक कस्बा बदोसरांय मे अंकित गुप्ता के प्रतिष्ठान के पास खड़े 11 केवी लाइन के विद्युत पोल से एक तेज रफ्तार ट्रक टकरा गया। इस हादसे में दो पोल टूट कर गिर पड़े। जिसकी चपेट में आकर कस्बा बदोसरांय निवासी अरमान (20) घायल हो गया। इस हादसे के बार मौके पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने घायल को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...