बरेली, नवम्बर 15 -- ‎बरेली। विद्युत पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की मासिक बैठक विद्युत विश्राम गृह में शनिवार को हुई। अध्यक्षता करते हुए इंजी. अशर्फी सिंह ने मांग की कि पेंशनर्स के हितों से जुड़े शासनादेश ऊर्जा निगमों के पेन्शनर्स पर स्वतः लागू हों, ताकि लाभ मिलने में देरी न हो। कहा कि 17 अक्तूबर 2025 के शासनादेश से बढ़ा 3% महंगाई भत्ता अभी तक इसी कारण नहीं मिल सकी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके माहेश्वरी ने चिकित्सा सुविधाओं को अपर्याप्त बताते हुए सुधार की आवश्यकता जताई। बैठक में कई सदस्यों ने समस्याओं पर विचार रखे। सचिव ओमदेव बरतरिया ने संचालन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...