गाज़ियाबाद, नवम्बर 16 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम ने वर्टिकल सिस्टम लागू होने के बाद उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। अधिकारियों ने नई व्यवस्था से कार्य शुरू कर दिया है। विद्युत उपभोक्ताओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई हैं। विद्युत निगम जोन-एक मुख्य अभियंता पवन कुमार गोयल ने बताया कि शासन के आदेश पर नई व्यवस्था के तहत उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन, मीटर लगवाने, बिल की त्रुटियां ठीक करने और शिकायतों के निस्तारण के लिए अलग-अलग अधिकारियों से संपर्क करना होगा। निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए 33 और 11 केवी लाइन की देखभाल अलग अधिकारी करेंगे। उन्होंने बताया 33 केवी के विद्युत उपकेंद्रों का परिचालन और अनुरक्षण का काम अधिशासी अभियंता देखेंगे। उनका कार्यालय शास्त्रीनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर है। उपभोक्ता परेशानी हो...