मथुरा, नवम्बर 21 -- मथुरा। नगर निगम मथुरा-वृंदावन के नगर आयुक्त जग प्रवेश द्वारा वार्ड संख्या 18 जनरल गंज की प्रातःकालीन जारी सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें एक सफाईकर्मी अनुपस्थित पाया गया, जिसके विरुद्ध नगर आयुक्त महोदय ने एक दिन का वेतन आहरित न करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक अन्य सफाईकर्मी रीतेश को बिना वर्दी ड्यूटी करते पाया गया तथा मनमानी की शिकायत पर नगर आयुक्त ने कड़ी फटकार लगाते हुए उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी एवं ओवरराइटिंग पाए जाने पर सुपरवाइजर के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए कठोर चेतावनी प्रदान की गई। यह भी निर्देशित किया गया कि ...