शाहजहांपुर, मई 9 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मॉकड्रिल के दौरान बुधवार रात ब्लैक आउट की अपील की गई थी, लेकिन इसके बाद भी कई जगह लाइट जलती रहीं, जिसको लेकर लोगों में नाराजगी रही। किसी ने जानबूझकर घरों की बिजली नहीं बंद की तो अधिकांश नगर निगम द्वारा लगाई गई लाइट जलती रहीं। जिसको लेकर लोग तरह तरह की बातें करने लगे। कई लोग बिजली निगम पर बिजली सप्लाई न बंद करने को लेकर गुस्सा दिखाते रहे। इसी बीच बिजली निगम से जारी लखनऊ के यूपीएसएलडीसी के चीफ इंजीनियर अरशद जमाल सिद्दीकी ने प्रदेश के सभी ट्रांसमिशन, चारों डिस्कॉम के साथ निदेशक टेक्निकल को भी आदेश जारी कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। जारी आदेश में सभी ब्लैक आउट के समय बिजली निगम की ओर से कटौती मुक्त रखने के निर्देश दिए। सभी जनपदों को भेजे गए पत्र में कहा कि विद्युत निगम, ट्रांसमिशन की ओर से कहीं ...