प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 4 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेलर विद्युत तार से टकराने पर करंट उतरने से बेल्हा के चालक की मौत हो गई। रविवार को शव आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सरायदली ईश्वरपुर निवासी जगन्नाथ पाल का 25 वर्षीय बेटा संजीत कुमार पाल चार महीने पहले मुंबई गया था। वहां ट्रेलर चलाने का काम मिला। वह ट्रेलर पर ऊंची मशीन लादकर बाहर जा रहा था। दो मई की रात 11 जलगांव में सड़क के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार मशीन में छू गया। इससे ट्रेलर में आग लग गई और संजीत उसी में झुलस गया। जलगांव पुलिस ने उसे हॉस्पिटल भेजवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव एंबुलेंस से रविवार को घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। संजीत छह भाइयों में तीसरे नंबर का था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...