नोएडा, अप्रैल 19 -- नोएडा। सेक्टर-49 के सी ब्लॉक में लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी हो गई। आरोपी ट्रांसफार्मर का वॉल्व भी चुराकर ले गए। सेक्टर-49 पुलिस को दी शिकायत में अवर अभियंता राम मिलन ने बताया कि सोमवार रात को साढ़े ग्यारह बजे के करीब ट्रांसफॉर्मर का फ्यूल जलने की सूचना मिली। निरीक्षण के दौरान पता चला कि चोरों ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...