मथुरा, नवम्बर 30 -- शहर के भीड़ वाले डीग गेट चौराहे के पास स्थित आजाद मार्केट में रविवार की दोपहर को विद्युत ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। आग बुझाने में दमकल की दो गाड़ियां लगीं। आजाद मार्केट के बाहद विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा है। स्थाई ट्रांसफार्मर के पास विगत कुछ दिन पहले विद्युत विभाग ने ट्राली में अस्थाई रूप से एक ट्रांसफार्मर और रखा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 12 बजे ट्रांसफॉर्मर पर अचानक एक बंदर गिर गया। बंदर के गिरते ही अचानक जोरदार चिंगारियां उठीं और देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं। कुछ ही पलों में पूरे इलाके में धुआं फैल गया, जिससे आसपास मौजूद दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। यह घटना डीग गेट पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई। पुलिस ने त...