फिरोजाबाद, जनवरी 28 -- थाना मटसेना के तहत गांव आलमपुर कनेंटा नई आबादी में एक घर का विद्युत कनेक्शन काटने के दौरान विद्युत टीम से ग्रामीणों का विवाद हो गया। लोगों ने विद्युत टीम के साथ गाली-गलौज करने के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। घटनाक्रम दोपहर लगभग 12 बजे के करीब का है। सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र दबरई के अवर अभियंता राहुल अग्रवाल का कहना है कि नई आबादी आलमपुर कनेंटा में जब विद्युत विभाग की टीम एक घर पर बिल जमा न करने के कारण कनेक्शन काट रही थी इस दौरान गांव के नीरज एवं जितेंद्र पुत्रगण सोनपाल ने एक महिला के साथ मौके पर पहुंचकर विद्युत टीम पर हमला बोल दिया। धक्का-मुक्की एवं गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। टेक्नीशियन अवनीश कुमार ने थाने में नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में बताया गया है कि आरोपियों ने धमकी...