बाराबंकी, अप्रैल 29 -- बाराबंकी। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में डीएम शशांक त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने आरडीएसएस की प्रगति, विभिन्न योजनाओं के कार्यों की प्रगति, बिलिंग की प्रगति, ऊर्जा प्राप्ति, अधिकतम लाइन हानि वाले पोषक पर कार्यवाही, परिवर्तकों की क्षतिग्रस्तता, क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के सापेक्ष फ्रेश एवं ट्राली परिवर्तकों की उपलब्धता और एक मुश्त समाधान योजना के प्रगति कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्रुटिपूर्ण बिलों के सम्बंध में उपभोक्ताओं की समस्याओं का यथाशीघ्र निराकरण किया जाए। जितने कार्य प्रगति पर है उन्हें समय के साथ पूर्ण किया जाए। खराब ट्रांसफार्मर को समय पर बदलने की कार्यवाही की जाए। अधीक्षण अभियंता विद्युत राजबाला ने ...