अररिया, मार्च 12 -- पलासी । (ए.सं) प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया गांव में अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता राजेश कुमार ने पलासी के कनखुदिया गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जेई ने विद्युत विभाग को पांच हजार 481 रुपये राजस्व क्षति होने की बात कही है। कुल इकतीस हजार 210 रुपये वसूल किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...