प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- कुंडा, संवाददाता। विद्युत निगम की ओर से चलाए गए अभियान में तीन लोगों के खिलाफ चोरी से बिजली जलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। 43 घरों में 88 किलो भार बढ़ाया गया। अधिशाषी अधिकारी संदीप मौर्या के निर्देशन में चलाए गए विद्युत चोरी रोकने के अभियान में मानिकपुर, बरई गांव में कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान टीम ने पांच स्मार्ट मीटर लगाए, 188 घरों और प्रतिष्ठानों की जांच की। इसमें 43 परिवारों के कनेक्शन पर 88 किलो का भार बढ़ाया। 27 लोगों से 3.25 लाख रुपये की वसूली की। आठ लोगों के खराब मीटर बदले गए। 11 बकायेदारों के कनेकशन काटे गए, तीन लोगों को चोरी से बिजली जलाते मिलने पर एफआईआर कराई गई। इस मौके पर विद्युत एसडीओ विजय कनौजिया, राहुल वैश्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...