आगरा, सितम्बर 17 -- ताजगंज थाना क्षेत्र में यश एंटरप्राइजेज फर्म के सुपरवाइजर बहादुर सिंह ने दो युवकों को विद्युत केबल चोरी करते पकड़वाया है। वादी के अनुसार, फर्म एडीए के अंतर्गत फेस-2 रिंग रोड पर पिछले दो वर्षों से विद्युत कार्य कर रही है। लंबे समय से इलाके में केबल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। इस पर वादी ने अपनी टीम के तीन-चार कर्मचारियों को गुप्त रूप से चोरों पर नजर रखने को लगाया। शुक्रवार सुबह कर्मचारियों ने दो युवकों को चोरी करते हुए पकड़ लिया। मौके पर उन्होंने देखा कि आरोपियों के पास बिना नंबर प्लेट की गाड़ी और चोरी की केबल थी। दोनों आरोपितों को गाड़ी व सामान समेत पुलिस के हवाले कर दिया गया। बहादुर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...