कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- चायल, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष चंदू तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेंगे। किसान नेताओं ने बताया कि एसडीएम आकाश सिंह को दिए ज्ञापन में नलकूपों को 10 घंटे की जगह आठ घंटे बिजली आपूर्ति, बलीपुर टाटा गांव के ट्रांसफॉर्मर की केबल खराब हो गई है उसे बदला नहीं जा रहा है। ग्रामसभा बदलेपुर में 11हजार की लाइन बस्ती से सटाकर बनाई गई है। ऐसे ही कई समस्याएं हैं जिससे किसान परेशान हैं। इसी कारण प्रदर्शन करने को बाध्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...