हाजीपुर, मार्च 5 -- हाजीपुर। एक प्रतिनिधि स्थानीय दिग्घी विद्युत सब स्टेशन समेत विभिन्न जगहों पर राष्ट्रीय लाइन मैन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लाइन मैन लगातार निर्बाध बिजली सप्लाई में लगे रहते हैं। जिसके कारण नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिजली सप्लाई से लेकर राजस्व वसूली में सर्वश्रेष्ठ बनी हुई है। कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार ने लाइन मैन दिवस पर कामगारों को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके उत्कृष्ट कार्यों से मेंटेनेंस से लेकर सभी कार्यों को सफलता पूर्वक संभव हो रहा है। कनीय अभियंता अशोक कुमार, रौशन कुमार, राहुल कुमार ने लाइन मैन दिवस की शुभकामना दी है। कार्यक्रम में बिजली कामगार राजेश कुमार, गुड्डू, रमेश मिश्रा, दिनेश कुमार, कमल कुमार ने शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...