जौनपुर, अगस्त 21 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के आशापुर गांव के पास कुछ लोगों ने विद्युत कर्मी तेजबहादुर यादव को मारपीटकर घायल कर दिया था। पास में मौजूद सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले थे। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गजानंद चौबे ने बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र के बासूपुर ढेमा गांव निवासी तेजबहादुर यादव जिले के विद्युत उपकेन्द्र बराई में बतौर संविदा कर्मी नियुक्त है। रविवार की शाम चार बजे वह विभाग के कार्य के नहोरा गांव जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में ही आशापुर गांव के पास नहोरा गांव निवासी पप्पू सिंह एवं वृजेश सिंह ने उसे लाठी डंडे और लोहे के राड से मारा पीटा जिससे उसके सर और शरीर के अन्य जगहों पर चोटें आयी हैं। साथ ही उसके पास मौजूद सरकारी दस्तावेज को भी छीन कर फाड़ डालने का ...