संतकबीरनगर, नवम्बर 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। पावर कारपोरेशन के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मियों ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने निजीकरण का फैसला वापस लेने की मांग की। विद्युत कर्मचारी विजय कुमार ने कहा कि अदानी पावर का कंसलटेंट भी ग्रांट थॉर्टन ही था। ग्रांट थॉर्टन वह दागी कंपनी है जिसने उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के आरएफपी डॉक्यूमेंट तैयार किए है। अ दानी थर्मल से बिजली खरीद के मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि ग्रांट थॉर्टन द्वारा तैयार किए गए निजीकरण के आरएफपी डॉक्यूमेंट को भी तत्काल रद्द किया जाए। निजीकरण का निर्णय निरस्त किया जाए। विद्युत नियामक आयोग ने पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से कहा है कि अदानी पावर को भी इस केस...