बस्ती, जून 12 -- बस्ती। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बस्ती का निजीकरण के विरोध में पिछले 196 दिन से लगातार आंदोलन जारी है। आंदोलन के साथ बिजली कर्मियों ने सुधार का संकल्प लिया। समिति के अध्यक्ष अशर्फी लाल ने बताया कि विद्युत कर्मी निजीकरण के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं, जब तक सरकार अपना फैसला वापस नहीं ले लेती यह आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन में उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत नहीं होगी। अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र में बिजली जरूरी है। प्रबंधन की विफलता निजीकरण का आधार नहीं बनता है। हमारा विरोध लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा तथा जो शिकायतें आएंगी, उसका निदान समय से कराया जाएगा। वागीश गुप्ता, अनंत यादव, प्रभाकर कुमार, सुनील यादव, जेई अवनीश गुप्ता, अभिषेक कुमार,...