आगरा, अप्रैल 27 -- कोतवाली क्षेत्र के नमैनी गांव में शनिवार की शाम एक महिला को करंट लग गया। उसे परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों के मुताबिक नमैनी निवासी 36 वर्षीय पूजा पत्नी उपदेश कुमार शनिवार की शाम घर में पूजा पाठ कर रही थी, तभी अचानक बिजली के बोर्ड में फॅाल्ट हो गया और पूजा करंट की चपेट में आकर झुलस गई। उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...