आगरा, मार्च 27 -- कोतवाली क्षेत्र के तुमरिया में खेत पर काम करते समय एक राज मिस्त्री को विद्युत करंट लग गया, जिससे वह झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तुमरिया निवासी मोहनलाल पुत्र साहूकार राजमिस्त्री का काम करते हैं। बुधवार को वह पास के ही गांव में खेत पर ट्यूबवेल के कमरे का प्लास्टर कर रहे थे। इसी दौरान शाम पौने पांच बजे प्लास्टर की शटरिंग खोलते समय मोहनलाल के हाथ में लगा लोहे का गार्डर ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से छू गया। इससे मोहन लाल झुलस गया। गंभीर हालत में राज मिस्त्री को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने भर्ती कराया। गुरुवार को हालत गंभीर होने की वजह से उसे बेहतर उपचार के लिए अन्यत्र भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...