फिरोजाबाद, जुलाई 3 -- जनपद के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत एक महिला और एक युवक करंट लगने से अचेत हो गए। जिन्हें उपचार के लिए परिजन सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं। थाना दक्षिण के हिमायूंपुर निवासी 35 वर्षीय पत्नी सुनीता पत्नी हरेंद्र घर में कुछ काम कर रही थी। उसी दौरान अचानक उसका हाथ कटे विद्युत तार पर पड़ गया। जिससे उसे करंट लग गया। करंट लगते ही वह अचेत होकर जमीन पर गिर गई। परिजन उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...