अयोध्या, जून 14 -- अयोध्या। कांग्रेस पार्टी ने अयोध्या नगर और ग्रामीण इलाके में अघोषित विद्युत कटौती पर आक्रोश व्यक्त किया है। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष चेतनारायण सिंह की अध्यक्षता में बिजली कटौती को लेकर पार्टी कार्यालय कमलास नेहरू भवन पर बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा ने बिजली विभाग को चेताया कि यदि निर्धारित समयावधि में प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेस सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...