महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- खनुआ। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर विद्युत विभाग की ओर से ओटीएस योजना का शिविर आयोजित किया गया। बिजली उपभोक्ताओें ने शिविर में पहुंचकर अपना बकाया जमा कराया। योजना का लाभ लिया। विभाग के जेई केशव कुमार ने बताया कि हरदीडाली चौराहे पर विद्युत ओटीएस योजना का शिविर लगाया गया। इसमें सुभाष मिश्र, मोहम्मद शाहिद, बेचू, सबीना खातून व वीरेंद्र सहित 6 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का रसीद कटाया। इस दौरान टीजीटू कौशल, लाइनमैन रामप्रीत, विनोद कुमार, विकास सिंह, विजय गौड़, उमेश व संतोष आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...