समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- विभूतिपुर। विद्युत ऊर्जा चोरी की घटना को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई। इसमें जेई नीतीश कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना के आधार गठित छापेमारी दल द्वारा कार्रवाई की गई थी। सुखसेना वार्ड 11 निवासी चंदेश्वर ठाकुर के आवासीय परिसर में पाया गया कि पूर्व के बकाया राशि 31,871 रुपए लंबित रहने के कारण विद्युत संबद्ध विच्छेदित कर दिया गया था। पर इनके द्वारा मनमर्जी तरीके से चालू एलटी लाइन में टोका लगाकर लगभग 69 वाट विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया गया। जिससे कंपनी को पूर्व के बकाया राशि के अलावा 8408 रुपए राजस्व की क्षति हुई है। वहीं दूसरी तरफ खदियाही निवासी राम कुमार महतो के आवासीय परिसर में चालू एलटी लाइन से सीधे टोका फंसाकर अवैध तरीके से 78 वाट विद्युत ऊर्जा का उपयोग किया गया। जांच के क्रम में कनेक्शन से संबंधित को...