ललितपुर, नवम्बर 19 -- सरकार ने विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए बिजली बिल राहत योजना का शुभारंभ किया है। जिसके अंतर्गत नेवर पेड व लान्ग अनपेड उपभोक्ताओं को विद्युत बिलों में छूट प्रदान की जाएगी। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि दिनांक 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 2026 तक अधिकतम 02 किलोवाट भार के घरेलू उपभोक्ताओं तथा 01 किलोवाट भार के वाणिज्यक नेवर पेड, लॉन्ग अपनेड उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों तथा विद्युत चोरी के समस्त प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में छूट का प्रावधान है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...