सहारनपुर, मई 17 -- नागल। शुक्रवार को थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व पीएचसी कोटा से ताला तोडकर विद्युत उपकरण चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चुराए गए विद्युत उपकरण बरामद किए। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र सिंह ने बताया कि 10 मई को कोटा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने विद्युत उपकरण चुरा लिए थे। पीएचसी प्रभारी डॉ. दीपिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह सीडकी चौकी प्रभारी विपिन मलिक पुलिस टीम के साथ कोटा सीडकी जाने मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक को रोककर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम अमित निवासी ग्राम पिलियो थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से सात विद्युत चटकनी, दो सॉकेट, तीन स्विच, छह बल्ब 250 रुपये की नगदी बर...