हाजीपुर, फरवरी 7 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा के सलहा स्थित विद्युत ग्रीड उपकेंद्र में मेंटनेंस कार्य को लेकर ग्रीड उपकेंद्र से संबंधित सभी फीडर में 8 फरवरी शनिवार को सुबह 10 बजे से दिन के 2:30 तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत ग्रिड उपकेंद्र के सहायक विद्युत अभियंता पिंकी कुमारी ने बताया कि विद्युत ग्रीड उप केंद्र सलहा से संबंधित फीडर महुआ, जंदाहा, पातेपुर, महनार, डभैच, पिरोई, भथाही, डीह बुचौली एवं पटोरी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में शनिवार 8 फरवरी को सुबह 10 बजे से दिन के ढाई बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। दिन के 2:30 बजे के बाद पूर्व की तरह विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...