लखीसराय, जून 5 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों एवं अगल बगल के पंचायतों में बुधवार को घंटों बिजली की आपूर्ति ठप रही। इस कारण से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। थोड़ी सी बारिश होने और कुछ तेज हवा चलने पर बराबर ही विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। पिछले वर्ष से यह समस्या आ रही है और इसे दूर नहीं किया गया। जेई ने कहा कि फाउल्ट खोजा जा रहा है और मरम्मत जल्द कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...