बोकारो, मई 3 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा में मजदूर दिवस पर डीवीसी के ट्रेड यूनियनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीवीसी स्टॉफ एसोसिएशन कार्यालय में शाखा सचिव लालमोहन पांडेय ने झंडोत्तोलन किया तथा मजदूरों की प्रमुख समस्याओं की तरफ सभी का ध्यान आकृष्ट किया। एसोसिएशन के महासचिव अनिल प्रसाद ने कहा कि चंद्रपुरा में 800 मेगावाट की दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिटें लगनी है प्रबंधन को चाहिए कि इसके निर्माण में मजदूरों को कम से कम असुविधा हो इसका ख्याल रखा जाए। रवींद्र चौधरी, रंजन सिंह, सुनील राय, महेश पासवान, अशोक दास, कल्याण सिंह, उतम कुमार, ओपी पंडित, बनवारी राम आदि थे। इसी दिन मजदूर दिवस पर सीटू से संबद्ध डीवीसी श्रमिक यूनियन ने भी जुलूस निकाला तथा नुक्क्द सभा करते हुए वर्तमान सरकार में संगठित मजदूरों की हो रही उपेक्षा...