बोकारो, अक्टूबर 4 -- चंद्रपुरा, प्रतिनिधि। विद्युतनगरी चंद्रपुरा व आसपास के इलाके में दशहरा धूमधाम से संपन्न हुआ। महानवमी के दिन कमला माता पहाड़ी मंदिर सहित कई जगह कुंवारी कन्या भोजन कराते हुए भंडारा का आयोजन किया गया। पूजा पंडालों व देवी स्थलों में हवन भी हुआ। वहीं विजयादशमी के दिन यहां के डीवीसी कॉलोनी पश्चिम पल्ली दुर्गा पूजा समिति द्वारा रावण दहन किया गया। इसमें शहर वासियों ने हिस्सा लिया। बारिश की वजह से इस साल विजयादशमी के दिन पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ कम देखी गई। चंद्रपुरा के डी टाइप, थाना मैदान, झरनाडीह, दार्जिलिंग कॉलोनी, सीआईएसएफ कैंप आदि की प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया। इसके पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला में भाग लिया तथा हाथ जोड़ कर मां को विदाई दी। चंद्रपुरा के तेलो, पपलो, नर्रा आदि में भी धूमधाम से दशहरा मना। तेलो व व न...