गोरखपुर, सितम्बर 18 -- सहजनवां। क्षेत्र के सहबाजगंज के पास हाईवे पर स्थित मदिरा के दुकान के बगल में बुधवार शाम को खड़ी बाइक चोरी हो गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार विद्युत कर्मी छांगुर प्रजापति निवासी रामपुर मलौली थाना खजनी में दिए तहरीर में लिखा है कि बुधवार को वह ड्यूटी पर था। हाईवे पर स्थित मदिरा की दुकान के बगल में बाइक खड़ा कर पेट्रोलिंग करने लगा। वापस आने पर देखा कि बाइक वहां से गायब थी। बाइक की डिक्की में थर्मश, रेनकोट, पिलास, ग्लब्स, स्पेनर आदि भी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...