पीलीभीत, फरवरी 22 -- थाना सुनगढ़ी के राजीव कॉलोनी के प्रेमशंकर ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहाकि 18 फरवरी को वह एसडीओ ओर जेई के आदेश पर ओटीसी योजना व बकाएदारों के संबंध में मोहल्ला फीलखाना में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उपभोक्ता सगीर का मीटर असिस्टेंट ऐप से चेक किया। इस पर उसने गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध पर उन लोगों से मारपीट की। घर की महिलाओं को बुलाकर फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...