प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 10 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। एकमुश्त समाधान योजना के लिए कैंप लगाने के दौरान जेई सहित अन्य कर्मियों को गांव के एक युवक ने धमकी दी। उनसे कैंप न लगाने की बात कही। इस पर जेई ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के नौहर हुसैनपुर गांव में शनिवार को जेई मनीष तिवारी, कर्मचारी कपिल कुमार गुप्ता के साथ संविदाकर्मी दिलीप सिंह, दुर्गेश तिवारी, इंतखाब आलम, अभिषेक यादव और राहुल सिंह एकमुश्त समाधान योजना तथा बकाये पर संयोजन का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गांव का एक युवक मौके पर पहुंचे जेई सहित अन्य कर्मचारियों को धमकी देने लगा। साथ ही गांव में कैंप न लगाने की बात कही। मामले की सूचना जेई ने 112 पुलिस को दी लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने के पूर्व ही आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में जेई ने दिलीपपुर ...