देहरादून, नवम्बर 27 -- रियल कॅलिबर प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित सामाजिक फिल्म 'विद्या - सपनों की उड़ान' शुक्रवार 28 नवंबर को उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गुरुवार को फिल्म के पोस्टर रीलिज को लेकर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता की गई। उत्तराखंड के देवाल ब्लॉक के वांण गांव, लाटू देवता और मां नंदा देवी में फिल्माई गई यह फिल्म ग्रामीण जीवन, संघर्ष और शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति को जीवन्त करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि गांव के युवा गांव लौटकर स्कूल खोलने के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संघर्ष करते हैं। फिल्म में एकता तिवारी, सतीश शर्मा, सुशांत कांड्या, साहिल शिवराम, मानसी मिश्रा, दीपक बंगवाल, रमेश रावत, सुशील यादव, पल्लवी पाठक, भावना रोकड़े, तेजस्विनी गंगोला ने भूमिकाएं निभाई हैं। मौके पर निर्देशक...