शामली, जनवरी 7 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आचार्य समता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल के 10, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 16 व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के 11 आचार्य गणों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने 119 अंक प्राप्त कर प्रथम, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ने 111 अंक प्राप्त कर द्वितीय व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल ने 70 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। नीर क्षीर विवेकी निर्णायक मंडल ने तीनों विद्यालयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में जिला संघचालक देशपाल सिंह, अमन कुमार, अनिल मलिक, आनंद प्रसाद, रविंद्र कुमार, संजय सैनी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...