चम्पावत, अप्रैल 26 -- लोहाघाट। हीरा भट्ट सरस्वती बालिका विद्या मंदिर लोहाघाट को इंटर की मान्यता मिली है। मान्यता मिलने पर विद्यालय परिवार और अन्य लोगों ने खुशी जताई है। स्कूल की प्रधानाचार्य मुन्नी खड़ायत ने बताया कि अब तक स्कूल में छह से कक्षा दस तक की कक्षाएं संचालित हो रही थी। हर वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहत है। स्कूल के संस्थापक राज भट्ट और प्रबबंध समिति के सहयोग से इस सत्र से बालिकाओं के लिए इंटरमीडिएट की मान्यता मिल गई है। जिसमें प्रवेश आरम्भ हो चुके है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...