रिषिकेष, मई 6 -- पुष्प बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सत्र 2025-26 के लिए छात्र संसद का गठन किया गया। जिसमें 57 सांसद का चयन हुआ। बुधवार को प्रधानमंत्री और मंत्री बनाए जाएंगे। मंगलवार को ढालवाला स्थित पुष्प बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया। विभिन्न कक्षाओं में छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें प्रधान मंत्री पद के लिए चुनाव प्रक्रिया कल दिनांक बुधवार को होगी। इस दौरान कक्षा छह से अनुराग केशव भट्ट, यश, अंगद, हितेश चंद्र, गणेश, कक्षा सात से आरुष, नैतिक गोसाई, अनिरुद्ध, नीतीश, अंशुमन, कक्षा आठ से रोहित सिंह, इशांत चौधरी, शिवांश रावत, बंसीधर, शौर्य प्रताप, कक्षा नौ ए से सागर गैरोला, समीप नेगी, गौरव सिंह, सौरभ खंडूरी, वंश कृति, कक्षा नौ बी से हर्षित नौटियाल, अनुराग, अमन नेगी, हिमा...