पीलीभीत, अप्रैल 26 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित परीक्षाफल में विद्या भारती से संबद्ध विद्या मंदिर स्कूलों का दबदबा नजर आया, तो राजकीय इंटर कालेज अपना खाता खोलने में असफल रहे। टॉन टेन की सूची में विद्या मंदिरों के बच्चे छाए रहे, जो भविष्य के लिए नए संकेत दे रहे हैँ। जनपद भर में 24 फरवरी से 12 मार्च तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चली। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। कोई भी बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं कर पाया। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित कर दिया। घोषित परीक्षाफल में जनपद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप टेन सूची में विद्या भारती से संबद्ध विद्या मंदिरों का वर्चस्व कायम रहा। हाईस्कूल परीक्षा में जनपद टॉपर विद्या मंदिर से निकला, तो कुछ यही हाल इं...