आगरा, जनवरी 1 -- शहर के अमांपुर रोड स्थित श्री सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कासगंज में तीन दिवसीय विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश की क्षेत्रीय वार्षिक कार्य योजना बैठक दो जनवरी से शुरू होगी। बैठक क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू के निर्देशन में होगी। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. भूपेंद्र कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया है कि कार्यक्रम का शुभारंभ दो जनवरी को दोपहर ढाई बजे से होगा। कार्यक्रम की व्यवस्था उप प्रधानाचार्य बृजेश चन्द्र पांडेय, शैक्षिक प्रमुख विपिन कुमार सिंह, क्रीड़ा प्रभारी हरस्वरूप एवं अशोक कुमार देखेंगे। मीडिया प्रभारी करन सिंह ने बताया कि बैठक में ब्रज प्रदेश, मेरठ, उत्तराखंड प्रांत की भारतीय शिक्षा समिति, शिशु शिक्षा समिति, जनशिक्षा समिति और विद्या परिषद के संगठन मंत्री, प्रदेश निरी...