गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- मोदीनगर। दिल्ली पब्लिक स्कूल मोदीनगर में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर शुक्रवार को विशेष यातायात और सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को यातायात नियमों, संकेतों, प्रतीकों और ट्रैफिक लाइट्स के मायने समझाए गए। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मुख्य यातायात प्रशिक्षक सुनील शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. विक्रम गांधी, विद्यालय की ट्रस्टी अनीशा गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सुनील शर्मा ने विभिन्न यातायात संकेतों, चिह्नों और ट्रैफिक लाइट्स के अर्थ को सरल एवं रोचक उदाहरणों के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया कि लाल, पीली और हरी बत्ती केवल रंग नहीं हैं, बल्कि ये हमारे जीवन की सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण चेतावनियां हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चेतावनी संक...