फतेहपुर, नवम्बर 24 -- खागा। किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव का निवासी किशोर सोमवार को अपने आवासीय विद्यालय से अचानक लापता हो गया। वह अपने घर से खासमऊ स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय में पढ़ता है और वहीं हॉस्टल में रहता था। 13 वर्षीय अंकित पुत्र जगदीश की मां शर्मिला देवी ने पुलिस को सूचना दी है कि उनका पुत्र विद्यालय के हॉस्टल में रहता था लेकिन बीती रात से वह गायब है। कोतवाली प्रभारी रमेश कुमार पटेल ने बताया कि मां की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर बच्चे का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...