सुल्तानपुर, अगस्त 27 -- कादीपुर, संवाददाता राष्ट्रीय शैक्षिक महासभा की कादीपुर इकाई हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ के अंतर्गत एक सितंबर को विद्यालय परिसर में विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का आयोजन करेगा। यह जानकारी शैक्षिक महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष रणविजय सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार से मिलकर विस्तृत रूप से दी। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि एक सितंबर को प्रार्थना सभा में विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का विमोचन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत। पांच प्रण की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। जिसमें हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ ,अनुशासित, हरित तथा प्रेरणास्पद बनाये रखेंगे। हम विद्यालय के सम्पदा- संसाधन तथा समय को साधन मानते हुए उनका संरक्षण और विवेकपूर्वक उपयोग करेंगे हम विद्यालय में ऐसा वा...