भागलपुर, अप्रैल 26 -- शिक्षा विभाग बिहार, खेल विभाग बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिभा खेल पहचान योजना मशाल के तहत विद्यालय स्तर पर दरबारी सिंह मध्य विद्यालय सुल्तानगंज के प्रांगण में खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। शुभारंभ प्रभारी भावानंद सिंह के द्वारा फीता काटकर और विशेष भिसिल बजाकर किया गया। शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार यादव शास्त्री के नेतृत्व में संपूर्ण खेल का संचालन हुआ। सर्वप्रथम बालक वर्ग में कबड्डी खेल प्रतियोगिता हुई। जिसमें विद्यालय की बी टीम कप्तान मानव कुमार के नेतृत्व में जीत हासिल हुई। बालिका संवर्ग में प्राची कुमारी के नेतृत्व में बी टीम ने कबड्डी में ए टीम को हराया। साइकिल रेस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में साक्षी कुमारी वर्ग आठ और बालक संवर्ग में प्रियांशु कुमार कक्षा आठ ने उम्दा खेल द...