सोनभद्र, सितम्बर 8 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के करसोता गांव में चोरों ने सरकारी स्कूल का ताला तोड़ कई सामान गायब कर दिए। घटना की जानकारी होने पर स्कूल स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दे कार्रवाई की मांग की। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय करसोता गुरुवार को अध्यापन कार्य के पश्चात बंद हो गया था। तीन दिन के अवकाश के बाद जब सोमवार सुबह खुला तो विद्यालय के किचन का ताला टूटा मिला। इसे देख स्कूल में हड़कंप मच गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रद्युम्न ने बताया कि किचन से एक सिलेंडर समेत कई बर्तन चोरी हो गए हैं। वहीं चोरी की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...