मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के खरार मध्य विद्यालय में लगे सबमर्सिबल पंप व नल को सोमवार रात चोरी कर लिया गया। मंगलवार सुबह विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक को इसकी जानकारी हुई। इसके बाद प्रधानाध्यापक सत्येंद्र कुमार झा ने चोरी की सूचना सिवाईपट्टी पुलिस को दी। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सबमर्सिबल पंप नहीं रहने से विद्यालय में पेयजल का संकट उत्पन्न हो गया है। मामले में थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...