बाराबंकी, अक्टूबर 4 -- सूरतगंज। कस्बे में शनिवार को स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ की घटना को लेकर हंगामा मच गया। सब्जी मंडी के पास छात्रा से छींटाकशी कर रहे दो शोहदों को ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से मौके पर ही दबोच लिया गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र की एक छात्रा शनिवार को स्कूल से घर लौट रही थी। तभी सब्जी मंडी के पास खड़े दो युवक उस पर छींटाकशी करने लगे और छेड़छाड़ का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर चौकी इंचार्ज उमेश वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शोहदों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उनकी पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के बुढ़गौरा गांव निवासी आ...