देवरिया, सितम्बर 12 -- खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय से राशन चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। देवरिया सदर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुंडेरा खुर्द में चार दिन पूर्व स्टोर रूम से दरवाजे को तोड़कर विद्यालय में रखा आठ कुंतल राशन की चोरी कर लिया गया था। विद्यालय के प्रधानाध्यापक तीन दिनों के अवकाश के बाद जब पिछले सोमवार को विद्यालय खोलने पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई थी। प्रधानाध्यापक उज्जवल नारायण राय ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुंडेरा खुर्द गांव निवासी प्रमोद चौहान पुत्र राजाराम चौहान को राशन चोरी के मामले में गिरफ्तार का जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्ष...